img

न्यूयॉर्क ।। एक बार फिर से एक महिला ने यह साबित कर दिया कि महिलाएं भी किसी से कुछ कम नहीं होती है। जी हां आपने सही सुना। दरअसल, एक महिला पायलट ने अपनी बहादुरी दिखाकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई। अब आप सोच रहे होंगे कैसे, तो आईये हम बातते हैं आपको-

पढ़िए- ये महिला टीचर क्लासरूम में नाबालिग छात्रों के साथ बनाती है शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा

न्यूयॉर्क से डलास जा रहे एक जहाज के बाईं ओल इंजन में धमाका होने के बाद भी महिला पायलट टैमी शुल्ट्ज की बहादुरी और सूझबूझ के कारण 32 हजार फीट की उंचाई पर उड़ रहे विमान को मात्र 15 से 20 मिनट के अंदर सुरक्षित लैडिंग करवा दी। तो वहीं सभी लोग महिला पायलट की इस
बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। लेकिन अभी तक यह नहीं लग पाया आखिर किस की लापरवाही से ऐसा हादसा हुआ।

पढ़िए- 35 साल की इस महिला टीचर को 17 साल के स्टूडेंट से हो गया प्यार, उसके बाद हुआ ये अंजाम

आपको बता दें विमान में पांच क्रू मेंबर सहित 149 लोग सफर कर रहें थे जिनमें से 7 जख्मी हुए और 1 महिला की मौत हो गई। 2009 के बाद से अमेरिकी एयरलाइंस में हादसे से होने वाली यह पहली मौत है। वहीं क्रू मेंबर्स ने जख्मी यात्रियों का प्राथमिक उपचार भी किया।

https://www.youtube.com/watch?v=gsHfQJsyaJE

फोटोः फाइल

--Advertisement--