Video- Whatsapp चलाने वाले हो जाए सावधान, करें ये काम नहीं तो पड़ेगा पछताना

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। चीन और भारत के बीच काफी समय से तनाव चल रहा है। इसी बीच भारतीय सेना ने Whatsapp यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। आर्मी के मुताबिक, चीन के हैकर्स Whatsapp के जरिए भारतीयों को निशाना बना रहे हैं।

सेना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कहा गया कि चीन के हैकर्स डिजिटल वर्ल्ड में प्रवेश कर रहे हैं। इससे पहले भी आर्मी ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तैनात जवानों को सोशल मीडिया एप्लीकेशंस के इस्तेमाल को लेकर वॉर्निंग दी थी।

पढ़िए- घर से लेकर जेल तक, इस तरह ये बेटी लालू का कर रही समर्थन, हर रोज फेसबुक पर…

पढ़िए- अब नहीं लगेगा डर! जानिए गणित के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जिसे पढ़कर आपको…

चीन के हैकर भारतीयों के Whatsapp अकाउंट हैक कर रहे हैं। भारतीय सेना ने यह खुलासा करते हुए एक विडियो जारी किया है। सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया है +86 से शुरू होने वाले चीन के नंबर आपके ग्रुप में घुसपैठ के बाद डेटा चुराना शुरू कर देते हैं। लिहाजा नियमित रूप से चेक करते रहें कि कहीं +86 से शुरू होने वाला कोई नंबर आपके ग्रुप में शामिल तो नहीं है।

वीडियो सोशल मीडिया

इसे भी पढ़िए

ÓñåÓñ¬ Óñ¡ÓÑÇ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ£Óñ¥Óñ¿ÓññÓÑç Óñ╣ÓÑïÓñéÓñùÓÑç ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑç Óñ¼ÓÑìÓñ▓Óñí ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñ░ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé Óñ»ÓÑç Óñ£Óñ░ÓÑéÓñ░ÓÑÇ Óñ¼Óñ¥ÓññÓÑçÓñé

Related News