आईपीएल 13: पॉवरप्ले में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, इस टीम के नाम

img

नई दिल्ली,28 सितंबर यूपी किरण। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स एकादश पंजाब के खिलाफ 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैच में पंजाब द्वारा दिए गए 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 6 ओवरों के पॉवरप्ले में राजस्थान ने 1 विकेट पर 69 रन बनाए, जो कि आईपीएल 2020 में पहले 6 ओवर के पॉवरप्ले में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।

इससे पहले इसी मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 60 रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे नम्बर पर मुंबई इंडियंस की टीम है। मुंबई ने पॉवरप्ले में 1 विकेट खोकर 59 रन बनाए थे।
 बता दें कि राजस्थान के खिलाफ पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के तूफानी शतक और केएल राहुल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए।
मयंक और राहुल ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और शारजाह के रेगिस्तान में छक्के और चौकों की बारिश कर दी।मयंक अग्रवाल ने 106 रन बनाये। वहीं राहुल ने 69 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान की टीम ने भी पलटवार करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ,राहुल तेवतिया और संजू सैमसन की अर्धशतकों की बदौलत 19.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मिथ ने 50,तेवतिया ने 53 और सैमसन ने 85 रन बनाए। इस मैच में पंजाब की तरफ से 11और राजस्थान की तरफ से 18 छक्के लगे।

 

Related News