img

IPL के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले ही कई टीमें चोटिल हो चुकी हैं। कई बड़े खिलाड़ी पहला मैच खेलने से पहले ही आउट हो गए. मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह इसका अच्छा उदाहरण हैं। अब विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को चोट लग गई है। बीते सीजन में यह टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। IPL के हर सीजन से पहले कुछ स्टार खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो जाते हैं। 

इस साल के IPL सीजन की शुरुआत से पहले आरसीबी का एक मैच विनर चोटिल हो गया है। टीम में इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी को बड़ा झटका लग सकता है.

आधे मैच नहीं खेल पाएगा ये दिग्गज

रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बीते सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीजन में वह आधे मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगे। रजत पाटीदार को एड़ी में चोट लगी है। मौजूदा वक्त में, रजत पाटीदार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं। वहां उनकी रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया चल रही है।

आपको बता दें कि रजत पाटीदार को यह चोट बैंगलोर की टीम से जुड़ने से पहले लगी थी। IPL 2023 में हिस्सा लेने से पहले उन्हें एनसीए की मंजूरी की जरूरत होगी। पाटीदार की चोट को देखते हुए यदि वो जल्दी ठीक हो जाते हैं तो वह IPLके दूसरे सीजन में खेलते नजर आएंगे।
 

--Advertisement--