img

IPL 2023 में सोमवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मध्य बहुत रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच की आखिरी गेंद पर लखनऊ ने बैंगलोर के विरूद्ध एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इसी बीच बैंगलोर का एक फ्लॉप खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन निकला. क्रिकेटर के पास RCB को जीतने का मौका था, मगर उसने अपनी एक गलती से उस कीमती मौके को गंवा दिया।

RCB के विरूद्ध मैच में LSG को आखिरी गेंद पर 1 रन चाहिए था और उसने 9 विकेट गंवा दिए। आवेश खान उस समय लखनऊ की टीम के लिए स्ट्राइक पर थे। वहीं दूसरी ओर नॉन स्ट्राइकर छोर पर रवि बिश्नोई खड़े थे। गेंद हर्षल पटेल के हाथ में थी।

इस रोमांचक पल ने दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ा दी। मैच की आखिरी गेंद डालने आए हर्षल पटेल। नॉन स्ट्राइकर रवि बिश्नोई को क्रीज से बाहर आते देख हर्षल ने मंकी करने की कोशिश की, मगर गेंद सही समय पर स्टंप्स पर नहीं लगी.

यदि वह गेंद को विकेट पर हिट करते तो रवि बिश्नोई आउट हो जाते और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत जाता, क्योंकि यह LSG का आखिरी विकेट था और बिश्नोई आउट थे। बाद में लखनऊ को बाई से जीत मिली। बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली ने गुस्से में हर्षल पटेल को इशारा किया कि गेंद स्टंप के करीब रही होगी.

लास्ट ओवर में हर्षल पटेल की ये एक गलती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को महंगी पड़ी. यह इस रोमांचक मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। गेंदबाजी करते हुए हर्षल पटेल काफी महंगे पड़े। इस मैच में हर्षल पटेल ने 4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट पर 48 रन बनाए।

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 213 रन बनाकर आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया।

--Advertisement--