img

धर्मशाला के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने सचमुच रनों की बरसात कर दी. विश्व कप में डेब्यू कर रहे हेड ने 67 गेंदों पर 109 रन बनाये। इसमें सात छक्के और 10 चौके शामिल थे. डेविड वॉर्नर ने सिर्फ 65 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 1 रन बनाया. वॉर्नर-हेड ने पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रन बनाए.

क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान एक अनोखी घटना घटी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने महज दो गेंदों में 21 रन बना डाले.

मैच के तीसरे ओवर में वॉर्नर ने मैट हेनरी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद हेनरी ने नो बॉल फेंक दी. जिस पर वॉर्नर ने एक रन ले लिया. इसके बाद फ्री हिट गेंद पर हेड ने छक्का जड़ दिया।

आपको बता दें कि फ्री हिट गेंद पर भी हेनरी ने दोबारा नो बॉल फेंकी. फ्री बॉल पर हेड ने फिर छक्का जड़ा. यानी दो आधिकारिक गेंदों पर कुल 21 रन. ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में 388 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिए।