
नई दिल्ली ।। काफी समय से एक्टर इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। फाइनली उनका इलाज पूरा हो चुका है और वो भारत वापस आ चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, इरफान खान रिकवर हो चुके हैं। न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक प्रकार का कैंसर है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है।
पिछले साल उन्होंने एक खत लिखकर अपनी बीमारी के बारे में सबको बताया था। इरफान खान की मैनेजर ने इशारों में बताया की इरफान ठीक हो चुके हैं। वहीं बॉलीवुड के एक क्रिएटिव डायरेक्टर ने भी उनके काम पर लौटने की पुष्टि की है।
पढ़िए- शादी की 18वीं सालगिरह पर ट्विंकल के हाथों पिट गए अक्षय कुमार, वायरल हुआ Video
डॉक्टरों के अनुसार, महिलाओं से अधिक पुरुषों को ये बीमारी होती हैं। अगर इस बीमारी की पहचान सही समय पर नहीं हुई तो यह कैंसर का रूप ले सकता है। इसकी शुरुआत शरीर के किसी भी हिस्से में ट्यूमर बनने से शुरू होती है। इस बीमारी की समय पर पहचान नहीं होने पर कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है।
पिछले साल इरफान ने ट्वीट कर बताया की मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। इस सच को कबूल करना मुश्किल था। लेकिन मेरे आस पास मौजूद लोगों का प्यार और मेरी इच्छाशक्ति ने मुझे उम्मीद दी है। आपको बता दें इरफान की बीमारी की वजह से उनकी कई फिल्मों की शूटिंग कैंसल कर दी गईं।
इरफान विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘सपना दीदी’ में काम करने वाले थे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण हैं। लेकिन खराब तबीयत की वजह से फिल्म शुरू नहीं हो सकी। इस बारे में विशाल भारद्वाज बयान दे चुके हैं कि फिल्म तभी शुरू होगी जब इरफान ठीक हो जाएंगे। इसके अलावा इरफान की और भी कई फिल्में हैं जो अधर में हैं जिनकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
आपको बता दें कि एक्टर इरफान लगभग 1 साल से अपनी बीमारी के चलते बॉलीवुड से दूर हैं। फैन्स इरफान का बॉलीवुड में वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।