img

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी अपने कैंडिडेट की लिस्ट को लेकर निरंतर सोच विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची का ऐलान 15 तारीख को कर सकती है।

बता दें कि बीजेपी ने अगस्त के महीने में अपनी पहली सूची जारी कर दी थी तो वहीं आचार सहिता लगते ही दूसरी सूची का भी एलान कर दिया। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि कांग्रेस पार्टी इतनी देर क्यों कर रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री बघेल ने इस बात को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

मुख्यमंत्री बघेल सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में हिस्सा लेकर वापस दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं। वापसी के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के साथ ही इस बात का भी खुलासा किया है कि किन कारणों से उन्हें प्रत्याशियों के नाम के ऐलान में देर हो रही है।

भूपेश ने बताया कि संगठन के सभी लोगों से राय मशविरा करने और सर्वे पर विचार विमर्श करने के बाद ये सूची तैयार की गई है। हमारे साथियों के कारण पितृपक्ष तक रुकना पड़ा, मगर हमारी तैयारियां पहले से थी। इस सूची का एकमात्र मानदंड जीतने की क्षमता रखा गया है। 
 

--Advertisement--