राजस्थान की चुनावी संग्राम के आखिरी वक्त में प्रचार के लिए आए राहुल गांधी के चुनाव प्रचार अभियान में OBC काफी ज्यादा चर्चा में है। रणनीतिकार इसके कई मायने निकाल रहे हैं। राजस्थान की चर्चित जाति जाट OBC में आते हैं।
दोनों ही पार्टियों ने सबसे ज्यादा टिकट यदि OBC में किसी जाति को दिए हैं तो वो जाट है। जाट राजस्थान की 80 से 90 सीटों पर बहुबली है। विधानसभा इलेक्शन 2018 में 35 विधायक जाट जाति के ही बने थे। राहुल गांधी ने जाट शेखावाटी में अपना भाषण OBC पर ही रखा।
राजनीतिक विशेषज्ञों ने बताया कि OBC को राजस्थान में इलेक्शन जीत तक पहुंचने की कुंजी के तौर पर देखा जाता है। यही कारण है कि राज्य की भारी तादाद जाट समुदाय पर राहुल गांधी की नजर है। देश के हर प्रदेश की भांति राजस्थान में भी सत्ता की चाबी जातियों के पास है। OBC की दो अहम जातियों जाट और राजपूत पर राहुल गांधी का सारा ध्यान है।
आपको बता दें कि राजपूतों का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर बताया जाता रहा है, जबकि जाट परंपरागत तौर पर कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता है। हालांकि लोकसभा इलेक्शन में ये वोट भारतीय जनता पार्टी की तरफ शिफ्ट हो गया था। राहुल गांधी चाहते हैं कि जाट कांग्रेस की ओऱ आएं।
--Advertisement--