img

छत्तीसगढ़ के जिले कांकेर में तैनात महिला आरक्षक पदमिनी साहू ने अपने ही विभाग के पुलिस अफसरों की प्रताड़ना एवं विभागीय सुस्त रवैये से तंग आकर 19 मई दोपहर 12 बजे जिला कांकेर के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर आत्मदाह करने की लिखित जानकारी कांकेर डीएण को दी है।

डीएम को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक व अन्य अफसर मिले हुए हैं व षड्यंत्र रचकर परेशान कर रहे हैं। वेतन रोककर आर्थिक और मानसिक रूप से तंग किया जा रहा है। अब सहन करने की क्षमता खत्म हो गई, इसीलिए आत्मदाह करना चाहती है।

पीड़ित महिला आरक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग के अफसरों की प्रताड़ना से तंग आकर कांकेर कलेक्टर को प्रेषित आवेदन से पूर्व 05 मई 2023 को कांकेर पुलिस अधीक्षक से आत्महत्या करने, पत्रकारवार्ता लेने व न्यायालय में याचिका लगाने की इजाजत मांगी थी, मगर पुलिस अधीक्षक द्वारा इजाजत नहीं दी गई, उल्टे उस पर तरह-तरह के दबाव बनाने लगे, जिससे परेशान होकर आत्मदाह करने की जानकारी मैने जिलाधिकारी कांकेर के ऑफिस में दी है।
 

--Advertisement--