img

हर बार मुंह की खाने वाला पाकिस्तान एक बार फिर हिंदुस्तान के खिलाफ नापाक साजिश को अंजाम देने की फिराक में है। लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उसके प्लान को डिकोड करके उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। तो पाकिस्तान का प्लान क्या है? कैसे वो भारत के अमन शांति को भंग करने की प्लानिंग में था?

खुफिया एजेंसियों ने नापाक एजेंसी आईएसआई को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है। जिसके मुताबिक आईएसआई आतंकियों के साथ मिलकर बालासोर जैसा रेल हादसा करने की तैयारी कर रहा है। मगर पाकिस्तान का प्लान कामयाब होता उससे पहले ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इसका भंडाफोड़ कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक आतंकी कोडवर्ड डिकोड के जरिए पकड़ी गई साजिश के जरिए दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर की रेल पटरियां आतंकी निशाने पर हैं। यह साजिश पाकिस्तान में बैठे सभी आतंकी गुटों के साथ हुई बैठक थी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के बड़े अधिकारियों ने रची है।

खुफिया इनपुट और आतंकियों के मैसेज डिकोड करने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन राज्यों में रेलवे ट्रैक को आतंकी निशाना बना सकते हैं। खुफिया रिपोर्ट पर दावा किया गया है कि पीओके में हुई इस बैठक के दौरान आईएसआई के अधिकारियों ने आतंकी सरगनाओं को निर्देश दिए कि वो भारत में मौजूद अपने स्लीपर सेल के जरिए दिल्ली और पंजाब के बीच मौजूद रेल पटरियों को निशाना बनाए।

इतना ही नहीं बैठक में आईएसआई ने यह भी कहा कि रेलवे ट्रैक को एक सॉफ्ट टारगेट माना जाता है और सुरक्षा एजेंसियां चाह कर भी पूरे रेलवे ट्रैक को सुरक्षा नहीं दे सकती। लिहाजा रेलवे ट्रैक को जगह जगह से निशाना बनाया जाए, जिससे बड़े पैमाने पर जान माल की हानि हो सके। पंजाब और जम्मू कश्मीर को इस सिलसिले में अलर्ट भेजा गया है।

खास तौर पर पंजाब का जो रेलवे ट्रैक है वह सबसे ज्यादा आतंकियों के निशाने पर है और सीधे तौर पर पंजाब सरकार और पुलिस को यह कहा गया है कि वह रेलवे ट्रैक की निगरानी करें। साथ ही साथ जीआरपी को भी इस संबंध में एक अलर्ट भेजा गया है। इस अलर्ट के मिलने के बाद जो केंद्रीय एजेंसी है वह भी सतर्क है। साथ ही राज्य पुलिस के साथ जीआरपी को भी सतर्क कर दिया गया है। 

--Advertisement--