img

छत्तीसगढ़ में अल्पवर्षा और खण्ड वर्षा की वजह से 16 जिलों में चिंता जनक स्थिति बनी हुई है। इसका विपरीत असर धान की नई फसल पर पड़ रही है, जहां सभी शहरों को मिलाकर प्रदेश में कम बारिश हुई है। इस बीच किसानों की मांग के बाद अब बांधों से पानी भी छोड़ा जा रहा है।

जहां राजस्व विभाग के आकड़ों के अनुसार 100 से अधिक तहसीलों में औसत से कम वर्षा दर्ज की गई है। जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देश के बाद से सूखे के हालातों को लेकर राजस्व और कृषि विभाग को लगातार निगरानी और रिपोर्ट देने को कहा गया। बता दें कि जिला प्रशासन से हर दिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है।

इस बीच अफसरों के अनुसार सूखे के हालातों पर कृषि विभाग के जरिए नजरी आकलन कराया जाएगा। जिससे तात्कालिक मदद की जा सके। राजस्व विभाग ने अभी तक सूखाग्रस्त तहसीलों की घोषणा नहीं की है।

मौसम विभाग के अफसरों के अनुसार, कहा जा रहा है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में सामान्य बारिश होगी। बिलासपुर व दुर्ग संभाग में 3-4 दिन में बारिश की संभावना है। 

--Advertisement--