अशुभ माना जाता है इन 4 सपनों को देखना, घर पर टूट पड़ती हैं मुसीबतें

img

नई दिल्ली। लगभग हर शख्स रात को सोते समय सपना जरूर देखता है लेकिन कई सपने ऐसे भी हैं जिन्हें देखने पर अशुभ माना जाता है.  स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में जिन्हें देखने पर अशुभ माना जाता है.

The dreams

इन 4 सपनों को देखना माना जाता है अशुभ

  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में गाय को खुद से विपरीत दिशा में जाते हुए देखते हैं तो इसे अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा सपना घर में आने वाली मुसीबतों की ओर इशारा करता है.
  • अगर आपको सपने में भगवान की मूर्ति की पीठ नजर आती है तो इसे बुरा संकेत माना जाएगा. ऐसा सपना खराब स्वास्थ्य की ओर इशारा करता है.
  • टूटा हुआ आईना किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं माना जाता है. न तो इसे घर में रखना शुभ होता है और न ही सपने में देखना. सपने में टूटा हुआ आईना दिखना अशुभ माना जाता है. इसका असर आपके करियर पर पड़ता है.
  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में फलों को सड़ते देखना अशुभ होता है. यह परिवार पर आने वाली मुसीबत की ओर इशारा होता है. अगर आपने ऐसा कोई सपना देखा है तो अपने परिवार की बेहतरी के बारे में सोचना शुरू कर दें.
Related News