अखिलेश यादव के करीबी पीयूष जैन के घर पर आईटी की रेड, नोट गिनने की मशीन के साथ पहुंची टीम

img

कानपुर। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी में जुट गया है। बीते दिनों सपा के कई बड़े नेताओं के घर और दफ्तरों आईटी की रेड पड़ी थी ने। वहीं गुरुवार को आईटी की टीम ने कानपुर जिले के जूही थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित आनंदपुरी में रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर भी छापेमारी की गई। पीयूष जैन के घर आयकर विभाग की टीम सुबह से जांच में जुटी हुई है।

it raid

यहां छापेमारी के बाद उनके घर को सीलकर दिया गया है। इनकम टैक्स की तरफ से सीजीएसटी ऐक्ट 2017 के सेक्शन 67 के तहत इमारत सील की गई है ताक़ि उसमें जो भी रखा हुआ है, उसके साथ छेड़छाड़ न की जा सके। बताया जा रहा है कि कानपुर के आनंदपुरी में रहने वाले पीयूष जैन के घर पर आईटी की टीम नोट गिनने की मशीन भी लेकर पहुंची थी। दरअसल, पीयूष जैन का कन्नौज में इत्र का बड़ा कारोबार है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक आईटी की टीम अब तक उसके घर से डेढ़ सौ करोड़ बरामद कर चुकी है।

गौरतलब है कि कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने समाजवादी इत्र लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई थी और वे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं। आईटी विभाग ने पीयूष जैन के मुंबई, कन्नौज और कानपुर के ठिकानों पर गुरुवार सुबह एक साथ छापेमारी की थी। तीनों जगहों पर एक साथ शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई के अभी दो से तीन दिन तक चलेगी। बताया जा रहा है कि पीयूष जैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग को टैक्स चोरी के साथ ही सेल कंपनियां बनाकर अच्छी-खासी रकम इधर से उधर करने के कागजात भी बरामद हुए हैं।

सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बीते कई महीनो से पीयूष के यहां कथित तौर पर हो रही टैक्स चोरी और सेल कंपनियां बनाकर भारी रकम इधर से उधर करने तरीकों पर नजर रखे हुए थी। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को मुंबई से इनकम टैक्स विभाग की दो टीमें कानपुर पहुंची थी। इनमें से एक टीम ने पीयूष जैन के कन्नौज स्थित ठिकाने पर छापा मारा और एक टीम ने कानपुर के आनंदपुरी में उनके बंगले पर।

Related News