
प्रतिवर्ष हजारों लोग हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आते हैं। कुछ लोग अपनी पहली ही मूवी से हिट हो जाते हैं जबकि कुछ लोगों को पहचान हासिल करने में सालों लग जाते हैं।
एक ऐसे एक्टर हैं जो कई फिल्मों में नजर आए और पहली ही फिल्म से सेंसेशन बन गए। मगर अचानक इस कलाकार ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर लिया।
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि साहिल खान हैं. साहिल ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में मूवी 'स्टाइल' से की थी। इस फिल्म में 'साहिल' के साथ शर्मन जोशी भी थे। ये इन दोनों सितारों की पहली फिल्म थी।
मूवी दर्शकों को बहुत पसंद आई और इसका गाना 'स्टाइल में रहें' हिट हो गया। इन फिल्मों में साहिल की परफॉर्मेंस से ज्यादा उनकी फिटनेस देखकर फैंस उनके फैन बन गए। इस मूवी की काफी चर्चा हुई थी.
'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज़ मी' के अलावा साहिल कुछ और फिल्मों में नजर आए। मगर फिर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया. फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया छोड़ने के बाद साहिल ने अपना कुछ पैसा निवेश करना शुरू कर दिया। इसके बाद डिवाइन न्यूट्रिशन नाम की कंपनी शुरू की गई.
आपको बता दें कि कंपनी फिटनेस सप्लीमेंट बनाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल की कंपनी की कीमत 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। वह सोशल मीडिया पर बहुत आनलाइन रहते हैं और अपनी फोटोज़ शेयर करते रहते हैं।