img

बिग बॉस के हर सीजन के हिसाब से सलमान की सैलरी बढ़ती जाती है। बताया जाता है कि इस बार भी उन्होंने उतना ही बड़ा पारिश्रमिक स्वीकार किया है।

छोटे पर्दे पर विवादास्पद और समान रूप से चर्चित इवेंट बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले अगले कुछ घंटों में होगा। ऐसे में सभी दर्शकों का ध्यान इस साल के विजेता पर है. इस वक्त सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 से जुड़ी कई बातें चर्चा में हैं। बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की चर्चा हर तरफ हो रही है. कई लोगों ने ये सवाल पूछा है कि सलमान की सैलरी कितनी होगी।

सलमान खान 2010 से इस शो को होस्ट कर रहे हैं और इस शो के लिए वह मोटी फीस भी लेते हैं। बिग बॉस के हर सीजन के हिसाब से सलमान की सैलरी बढ़ती जाती है। बताया जाता है कि इस बार भी उन्होंने उतना ही बड़ा पारिश्रमिक स्वीकार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने सीजन 6 तक फीस के तौर पर एक निश्चित रकम स्वीकार की थी। हालांकि 7वें सीजन के बाद उनकी सैलरी बढ़ने लगी. 7वें सीज़न के दौरान प्रत्येक एपिसोड की मेजबानी के लिए 5 करोड़ रुपये।

भाईजान ने बिग बॉस 12 के लिए प्रति एपिसोड 12 से 14 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. फिर सीजन 13 में ये संख्या 15 है. 50 पार. इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस 14 में उन्होंने प्रति एपिसोड 20 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इसके बाद इस सीजन के लिए उन्होंने जो रकम ली है, वह प्राइज मनी से भी ज्यादा बताई जा रही है।

सीजन 17 के विजेता को कितनी इनामी राशि दी जाएगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में यह रकम देखें तो यह लाखों में ही है। तो इस बार भी सलमान की सैलरी ज्यादा है। सलमान ने इस सीज़न के हर एपिसोड के लिए 12 करोड़ रुपए फीस ली। 

--Advertisement--