जामिया हिंसा को लेकर अभी-अभी- आई बड़ी खबर, मोदी सरकार ने अचानक उठाया इतना बड़ा कदम, एक झटके में…

img

नई दिल्ली॥ जामिया हिंसा में पुलिस के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद दक्षिण-पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कुमार ज्ञानेश का तबादला कर दिया गया है। सोमवार को दिल्ली सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में दिल्ली पुलिस के 10 और अफसरों के नाम शामिल हैं।

हा़लांकि़ दि़ल्ली पुलिस मुख्या़ल़य़ इस स्थानांत़ऱण लिस्ट और कुमार ज्ञानेश के तबादले को ‘रुटीन’ मान रहा है। इस आशय की अधिकृत सूचना दिल्ली सरकार के गृह विभाग के उपसचिव (गृह-1) की ओर से सोमवा़र को जारी की गई। जारी स्थानांतरण आदेश में दिल्ली पुलिस के कुल 11 अफसरों के नाम दर्ज हैं। इन 11 नामों में पांच आईपीएएस और 6 अफसर दानिप्स (दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीप पुलिस) सेवा के हैं।

एलान के अनुसार, 2010 बैच के IPS अफ़स़रों में ब्रिजेंद्र कुमार यादव को डीसीपी (सुरक्षा) से हटाकर एडीशनल डीसीपी-1 उ़त्तर-प़श्चिम जि़ला बनाकर भेजा गया है। 2011 बैच के IPS इंगित प्रताप सिंह को साउथ-वेस्ट जिले के एडीशनल डीसीपी-1 के पद से हटाकर दक्षिण-पूर्वी जिले में भेजा गया है। जबकि दक्षिण-पूर्वी जिले में एडीशनल डीसीपी-1 के पद पर तैनात दानिप्स सेवा के अफसर कुमार ज्ञा़नेश को हटाकर इंगि़त प्रताप सिंह के स्थान पर दक्षिण-पश्चिम जिले में तैनात किया गया है।

पढ़िए-नागरिकता संशोधन बिल पर जामिया में हो रहे प्रदर्शन के बीच सुप्रीम कोर्ट का सबसे बड़ा फैसला!

आपको बता दें कि कुमार ज्ञानेश जिस दक्षिण-पूर्वी जिले में एडीशनल डीसीपी-1 थे, वहीं 15 दिसंबर, 2019 रविवार को जामिया नगर और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में खूनी संघ़र्ष हुआ था। दि़ल्ली पुलिस के अंदरू़नी सूत्र बताते हैं कि बबाल के बाद दिल्ली पुलिस ने सामने आए तमाम सवालों से खुद को बचाने के लिए कुमार ज्ञानेश को तत्काल प्रभाव से जिले से हटा दिया है। हालांकि इस बारे में दिल्ली पुलिस मुख्यालय इन तमाम स्थानांतरण को ‘रुटीन’ ही मानता है।

Related News