जम्मू कश्मीर : पाकिस्तान सबक सीखने के लिए BSF सीमा पर करेगा एंटी-ड्रोन सिस्टम का टेस्ट

img

नई दिल्ली। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कडी करने के मकसद से सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (DRDO) को सीमा पर हालात से निपटने के लिए ड्रोन टेस्टिंग के लिए जम्मू और पंजाब सेक्टरों में प्रोटोटाइप एंटी-ड्रोन सिस्टम लाने की बात की है । बता दें कि इसी महीने की इसी महीने के आरम्भ में कर्नाटक के कोलार में बीएसएफ अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के सामने डीआरडीओ फैसिलिटी में नियंत्रित परिस्थितियों में एंटी ड्रोन सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित इस्लामवादी और खालिस्तानी आतंकी ग्रुप भारत के अंदर खासकर जम्मू- कश्मीर और पंजाब में अपने आतंकी नेटवर्क को पश्चिमी सीमाओं के पार हथियारों, विस्फोटकों और गोला-बारूद की सप्लाई के लिए मानव रहित ड्रोन का प्रयोग कर रहे हैं। इधर, आज जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के अखनूर इलाके में सेना ने एक विशाल पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। साथ ही सेना ने इस ड्रोन के साथ 5 किलो IED भी बरामद की है।

बता दें कि सेना ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कनाचक इलाके में ड्रोन को मार गिराया है। माना जा रहा है कि इस ड्रोन को विस्फोटकों के साथ सीमा पार से भेजा गया था। उल्लेखनीय है कि बीते 27 जून को भारत के वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमलों के बाद से अलग-अलग जगह पर ड्रोन देखे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हुए हमले को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और आज एक बार फिर से ड्रोन देखा गया। राहत की बात यह रही कि इस ड्रोन को पुलिस ने देखते ही ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इस ड्रोन से पांच किलोग्राम विस्फोटक भी बरामद किया गया है। यह घटना शुक्रवार तड़के की है।

Related News