img

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम में सुरक्षा बलों ने छुपे हुए तीनों आतंकियों को ढेर किया। घटनास्थल से शव निकाले जा रहे हैं, लेकिन अभी किसी की पहचान नही हो पायी है। घटनास्थल पर हथियार, गोला-बारूद, और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ हैं। बडगाम में देर रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की शुरूआत हो गई थी । जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया गया । ये तीनों आतंकी अमरीन भट्ट और कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट समेत कई नागरिक की हत्याओं में शामिल थें । इन तीनों को लश्कर के सदस्य बताए जा रहे हैं ।

तीनों आतंकी संगठन लश्कर के सदस्य

इससे पहले शनिवार को भी बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गइ थी। जिसमे सुरक्षाबलों ने आतंकी लतीफ राथर समेत तीन अन्य साथी को घेर लिया था, बताया गया था कि तीनों आतंकी संगठन लश्कर के सदस्य हैं । शनिवार को बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एनकाउंटर में सुरक्षाकर्मीयों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था, जबकि दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे। (Jammu and Kashmir)

पुलिस अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक जिला करेरी क्षेत्र के वानीगाम बाला आतंकवादियों की छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र मे घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। इनपुट प्राप्त हुआ था कि आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी, जो राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल थे, बडगाम जिले में छिपे हुए थे। तीनों आतंकी मारे गए -एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार (Jammu and Kashmir)

Indian Railways: करोड़ों के घाटे में चल रही है ये ख़ास ट्रेन, हर दिन खाली रहती है सैकड़ों सीटें

Russo Ukrainian War : Ukraine के बीचों-बीच में Russia ने सारी रात बरसाए भयानक गोले, 21 लोगों की हुई मौत

Raksha Bandhan 2022: 12 अगस्त को पूरे दिन बांध सकते हैं राखी? जानें क्या कहते हैं ज्योतिषी

--Advertisement--