कठुआ। जिले में गरीबी में पल बढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के शानदार प्रदर्शन कर यह साबित करने की कोशिश की है कि अगर दृढ़ इच्छा शक्ति व संकल्प हो तो गरीबी मंजिल पाने में बाधा नहीं बन सकती है।
जिला कठुआ की तहसील मढ़ीन के अधीन पड़ती पंचायत छन्न-रोडियां के गरीब परिवार की बेटी संजना वर्मा ने जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आज घोषित दसवीं कक्षा के नतीजों में 95 प्रतिशत अंक लाकर जिले के साथ-साथ गांव का नाम भी रोशन किया है।
संजना ने अपनी प्रतिभा का परचम लहरा कर यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती है। अगर लगन एवं परिश्रम से कड़ी मशक्कत की जाये तो सफलता के किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। संजना वर्मा के पिता नहीं है और उसकी माता एक प्राइवेट स्कूल में चतुर्थ श्रेणी(चपरासी) के पद पर कार्यरत है।
आज की ताजा रिपोर्ट: UP में 2,300 हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित के अब तक 5,030 मामले
संजना वर्मा की माता ने बताया कि इसका सारा श्रेय संजना को ही जाता है जिसने खुद अपने से ही पढ़ाई करके 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं संजना के घर में मुबारक देने वाले लोगों का तांता लगा है। संजना ने बताया कि वह खुद से पढ़ाई करती थी, जिसका उसको आज फल मिला हैं। उसने अपनी पढ़ाई का श्रेय अपनी माता को दिया।
--Advertisement--