क्रिकेट के इस नए नियम से निराश हुए जसप्रीत बुमराह, कहा- इसकी कमी महसूस होगी

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को ग्राउंड में गले लगने या हाई-फाइव की कमी नहीं खलेगी मगर बॉल पर थूक के प्रय़ोग की कमी वो जरूर महसूस करेंगे और उनका मानना है कि इसका विकल्प मुहैया कराया जाना चाहिए।

इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने कोविड-19 संकट के बाद क्रिकेट बहाल होने पर गेंद पर लार के प्रयोग पर रोक लगाने का सुझाव दिया है। समिति ने गेंद पर कृत्रिम पदार्थ के प्रयोग की भी इजाजत नहीं दी। नए नियम से गेंदबाजों के लिए काफी कठिन हालात हो जाएंग। कई पूर्व और मौजूदा तेज गेंदबाजों की तरह बुमराह का भी मानना है कि लार का ऑप्शन होना चाहिए।

पढि़एः2011 वर्ल्डकप को याद कर कुमार संगाकारा ने बयां किया दर्द, कहा- इस वजह से हारे इंडिया से फाइनल

उन्होंने ICC की वीडियो सीरिज ‘इनसाइड आउट’ में इयान बिशप व शॉन पोलॉक से बातचीत में कहा कि मैं वैसे भी मैदान पर गले लगने या हाई-फाइव करने वालों में से नहीं हूं तो मुझे इसकी कमी नहीं खलेगी । लेकिन लार के प्रयोग की कमी महसूस होगी। बुमराह ने कहा कि मुझे नहीं पता कि खेल बहाल होने पर क्या दिशा निर्देश होंगे लेकिन मेरा मानना है कि इसका विकल्प होना चाहिए।

Related News