jharkhand news: झारखंड में जिले गोड्डा के ललमटिया से फरक्का (पश्चिम बंगाल) तक कोयला ढुलाई के लिए बनाए गए एमजीआर ट्रैक को असामाजिक तत्वों ने बीती रात्रि बम से उड़ा दिया। ये घटना बरहेट के रांगा गांव के घुटुटोला के पास हुई, जिसके कारण सवेरे से ही कोयला लोड करने वाली मालगाड़ियों का परिचालन थम गया है। इस प्रकार की घटना क्षेत्र में पहली बार देखी गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस ने घटनास्थल के पास कुछ इलेक्ट्रिक तार बरामद किए हैं, जिससे इस मामले में किसी संगठित षडयंत्र की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना की जानकारी मिलते ही बरहड़वा के एसडीपीओ और फरक्का एनटीपीसी के आला अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
नाइट गार्ड ने बताया कि रात लगभग 12 बजे एक जोरदार धमाका सुनाई दिया, जिसे उन्होंने शुरुआत में किसी ट्रक का टायर फटने का समझा। बाद में मुंशी मित्तन ने इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद पता चला कि एमजीआर ट्रैक को बम से नुकसान पहुंचाया गया है। ट्रैक का लगभग 470 सेंटीमीटर हिस्सा टूटकर 39 मीटर दूर गिर गया, जो बम की शक्तिशालीता को दर्शाता है।
सवेरे से ही कोयला ढुलाई का कार्य रोक दिया गया है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।
--Advertisement--