J&K: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के शीर्ष कमांडर समेत 2 दहशतगर्द ढेर

img

नई दिल्ली। सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में दो पाकिस्तानी आतंकियों को मौत के घात उतार दिया। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना यासिर पारे भी शामिल है। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान फुरकान के तौर पर हुई है। फुरकान लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और वह आईईडी बनाने का मास्टरमाइंड भी था। बता दें कि सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना मिलने के बाद राजपोरा इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी बीच आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।

Jammu and Kashmir

एनकाउंटर और मारे गए आतंकियों के बारे में जानकारी देते हुए कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि सेना ने जेईएम का शीर्ष कमांडर यासिर पार्रे और एक आईईडी विशेषज्ञ को मार गिराया है। आईईडी विशेषज्ञ की पहचान विदेशी आतंकवादी फुरकान के रूप में हुई है उन्होंने बताया कि ये दोनों आतंकवादी कश्मीर की कई बड़ी आतंकी घटनाओं में शामिल थे।

एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अब कोई और आतंकी तो नहीं छिपा हुआ है। गौरतलब है कि आतंकियों के खिलाफ जम्मू और कश्मीर में काफी समय से अभियान जारी है। सोमवार को ही सरकार ने बताया था जम्मू और कश्मीर में पिछले तीन साल के दौरान आतंकवादियों के हमलों की 1,033 घटनाएं हुयीं और उनमें से सबसे अधिक 594 घटनाएं 2019 में दर्ज की गईं।

Related News