img

आज उत्तराखंड की पुलिस ने एक ऐसे नकल माफिया को पकड़ा है जिसने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया था। पुलिस ने इस जालसाज को पकड़ा है। वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा का मुख्य आरोपी भी था। आरोपी निरंतर फरार था और बार बार अपने ठिकाने बदल रहा था। इस कारण इसकी गिरफ्त बेहद ही मुश्किल हो गई थी।

इस नकल माफिया पर पुलिस ने 25,000 का इनाम भी रखा था और इस पर आरोप है कि इसने पैसे लेकर अभ्यर्थियों से पेपर सॉल्व कराए थे। जिसके बाद इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि 8 जनवरी को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में 12 जनवरी को आयोग के अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग संजीव चतुर्वेदी और उनकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था। 

जांच के दौरान 14 अभियुक्त व छात्रों के नाम प्रकाश में आए थे, जिनकी गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। किंतु, पुलिस मुख्य आरोपी अनिल कुमार जो सहारनपुर का रहने वाला था वह बार बार अपने ठिकाने बदल रहा था और फरार था। उस तक पहुंचने में नाकाम थी और आज पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।

--Advertisement--