img

ऋषिकेश ॥ नगर निगम ने शनिवार को यूएनडीपी की मदद से बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन गोविंद नगर स्थित डंपिंग स्थल पर बने सेंटर किया गया।

यूएनडीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर विद्या भूषण ने बताया कि कार्यशाला में 20 बच्चे शामिल हुए। इन बच्चों ने 70 गमले तैयार किए। यह बच्चे स्लम में रहते हैं। महापौर अनिता ममगांंई ने इन बच्चों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि निगम इन बच्चों को सम्मानित करेगा।