img

बांदा फतेहगंज। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भूमाफियाओं का बोलबाला है। इसका जीता जगता उदाहरण जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र संग्रामपुर गांव देखने को मिला। इस गांव के रहने वाले ओमप्रकाश त्रिपाठी पुत्र चंद्रिका प्रसाद त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि उनके ही गांव के तीन लोग शिवशरन पुत्र चन्ना पटेल, देवराज पुत्र शिवशरन व गोविन्द पुत्र शिवशरन पटेल जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। ( Banda)

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में ओमप्रकाश ने लिखा कि ये तीनों गुंडे और मनबढ़ हैं। ये लोग जबरन हमारे अराजी नंबर पर कब्जा कर रहे थे। ओमप्रकाश ने बताया कि फतेहगंज थाना प्रभारी द्वारा यह तय हुआ की थाना दिवस में दोनों पक्ष आएंगे और लेखपाल द्वारा पैमाइश कराई जायेगी लेकिन आरोपी थाना दिवस में नहीं आये और 21 अगस्त यानी गत दिवस रात लगभग 11 बजे तीनों आरोपियों द्वारा गाली गलौज करते हुए हमारे खेत पर चारों तरफ खींचे तार को हटा दिया गया और खंम्भे भी उखाड़ कर फेंक दिया। (Banda)

जमीन गाटा संख्या 164 अराजी नंबर व रकबा 0.3970 है। वाकये की सूचना थाने में फिर से दी गई है। इस थाना प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। (Banda)

Uttar Pradesh: खुशहाल परिवार दिवस पर दिया गया Family Planning का परामर्श

flood devastation : बाढ़ से झारखंड में 7 की मौत, MP में आधी रात खोलने पड़े डैम के गेट; प्रयागराज में डूबा नमो घाट

--Advertisement--