कंगना की ‘Manikarnika – The Queen of Jhansi’ दूसरे दिन रचा कमाई का इतिहास, तोड़ डाले रिकॉर्ड

img

नई दिल्ली ।। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जीवन गाथा पर बनी कंगना रनौत की फ़िल्म ‘Manikarnika – The Queen of Jhansi’ ने 26 जनवरी की छुट्टी पर गदर मचा दिया है। 26 जनवरी को फ़िल्म के कलेक्शंस ने 100 फ़ीसदी से ज्यादा उछाल लिया और दो दिनों में ही 26 करोड़ से ज्यादा जमा कर लिये हैं।

25 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंची ‘Manikarnika – The Queen of Jhansi’ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देशभर में 3000 स्क्रींस पर रिलीज़ की गयी है, जबकि ओवरसीज़ में 50 से अधिक देशों में 700 स्क्रींस पर उतारी गयी है।

पढ़िए- रॉस टेलर ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को वर्तमान का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया, अभी जानिए नाम

पहले दिन फ़िल्म के कलेक्शंस उम्मीद से कुछ कम रहे और ₹8.75 करोड़ जुटाए, मगर दूसरे दिन तो जैसे सैलाब आ गया। फ़िल्म ने शनिवार को ₹18.10 करोड़ का ज़बर्दस्त कलेक्शन बॉक्स ऑफ़िस पर किया है, जिसे मिलाकर दो दिनों की कमाई ₹26.85 करोड़ हो गयी है। यह राशि हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं को मिलाकर है।

इसके साथ ही ‘Manikarnika – The Queen of Jhansi’ ने रिकॉर्ड भी बना लिया हैं। फ़िल्म देश में किसी भी सिंगल डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली वुमन सेंट्रिक फ़िल्म बन गयी है, वहीं कंगना ने अपनी ही फ़िल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का दूसरे दिन सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

फोटो- फाइल

Related News