img

नई दिल्ली॥ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में सारा अली खान से ऐसा प्रश्न पूछ डाला जिसे सुन हर कोई हैरान रह जाए। दरअसल, करीना के शो वॉट वीमेन वॉन्ट में इस बार पहुंची सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान जिसमें उनके पूछ किए गए ढेर सारे सवाल जवाब। करीना के शो में वैसे तो कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ आते रहते हैं लेकिन सारा से उनका रिश्ता कुछ खास है इसीलिए उन्होंने बहुत खुलकर सवाल पूछे। करीना ने मॉर्डन रिलेशनशिप को लेकर सारा से बातें की।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना ने सारा से पूछा कि क्या कभी उन्होंने नॉटी मैसेजेस भेजे हैं? साथ ही करीना ने कहा कि मैं इस बारे में नहीं जानना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि तुम्हारे पापा ये ना देखें। हालांकि सारा ने सच्चाई के साथ इसका जवाब हां में दिया, इस दौरान वो शर्मायी भी। इसके बाद करीना ने जो सवाल किया वो बहुत हैरान करने वाला था। करीना ने मॉर्डन परिवार की बात करते हुए सारा से पूछा कि क्या वो वन नाइट स्टैंड में शामिल रही हैं? जिसका जवाब सारा ने हिचकिचाते हुए दिया और कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है। जिसके बाद करीना थोड़ी रिलेक्स्ड दिखीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना ने इसके अलावा सारा से रिलेशनशिप्स के बारे में भी पूछा। सारा ने बताया कि उन्होंने कभी अपने पार्टनर को चीट नहीं किया है ना ही मोबाइल चेक किया है। काम की बात करते हुए सारा ने कहा कि उनका सभी को-स्टार्स के साथ अच्छा बॉंड है। सभी ने उनके साथ अच्छा नेचर रखा है।

पढ़िए-तारक मेहता की शूटिंग एक दिन के लिए हुई बंद, स्टूडियो में पसरा मातम, इनका हुआ निधन

https://www.instagram.com/p/B7_AF4-FA2D/?utm_source=ig_web_copy_link

--Advertisement--