Kashi Vishwanath Temple: महंगे हुए काशी विश्‍वनाथ के दर्शन और पूजन, यहां देखिये नई Rate list

img

वाराणसी। इस साल पवित्र सावन का महीना 14 जुलाई यानी गुरुवार से शुरू हो रहा है जो 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगा। सावन के पावन महीने में काशी के शिवालय भक्तों के स्वागत के लिए जहां काशी पूरी तरह से तैयार है। वहीं इस साल कशी विश्वनाथ का दर्शन और पूजन भी महंगा कर दिया गया है। देवाधिदेव महादेव यानी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सावन माह की तैयारियां जोरों पर हैं।

विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने से दिव्य और भव्य रूप में निखरे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पिछले आठ महीनों से भक्तों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद यह पहला सावन है। ऐसे में पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं। हालांकि, इस सावन में काशी विश्‍वनाथ के दर्शन और पूजा और महंगे हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस साल सोमवार को बाबा विश्‍वनाथ की मंगला आरती से लेकर पूजा में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं को अधिक जेब ढीली करनी होगी।

हालांकि अन्य दिनों में कम पैसे खर्च करने होंगे लेकिन सोमवार के दिन दर्शन और पूजा महंगे रहेंगे।वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक पिछली साल भी सावन में विशेष पूजा के लिए शुल्क दरों में इजाफा किया गया था। उन्होंने कहा कि पिछले सावन की तरह इस साल भी सुलभ दर्शन से लेकर खास पूजा के लिए सावन विशेष पूजा शुल्क वसूला जायेगा। ये नई दरें पूरे सावन लागू रहेंगी।

विशेष में पूजा के शुल्क में बढ़ोत्तरी

  • सोमवार को मंगला आरती का शुल्क 2000 रुपए।
  • सामान्य दिनों में मंगला आरती का शुल्क 1500 रुपए।
  • सुगम दर्शन को सामान्य दिनों में खर्च करने होंगे 500 रुपए।
  • सोमवार को सुगम दर्शन को खर्च करने होंगे 750 रुपये।
  • मध्यान्ह भोग आरती, रात्रि श्रृंगार, सप्तर्षि आरती, भोग आरती के लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे।
  • सावन में एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने का शुल्क 700 रुपये।
  • सोमवार को पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के 3 हजार रुपये देने होंगे।
  • सोमवार के अलावा अन्य दिनों में पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने को 2100 रुपये देने होंगे।
  • श्रावण सन्यासी भोग सोमवार के लिए 7500 रुपए।
  • श्रावण सन्यासी भोग अन्य दिनों के लिए 4500 रुपए।
  • श्रावण श्रृंगार शुल्क 20 हजार देना होगा।
Related News