मृत मां की कोख से बचाई गई नवजात की मौत, गाजा की ये घटना खड़े कर देगी आपके रौंगटे

img

फिलिस्तीन पर इजरायली फौज निरंतर एयर स्ट्राइक कर रही है। इसके साथ साथ वो जमीनी अभियान भी निरंतर चला रहा है। हाल ही में यहूदी फौज के आक्रमण में एक महिला की मौत हो गई थी, जिस महिला की मृत्यु हुई थी मां बनने वाली थी। हालांकि, लोगों ने मशक्कत से पीड़ित मां के पेट में पल रहे बच्चे को बचा लिया और हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया था, फिर पांच दिन मशीन में रहने के बाद नवजात की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सबरीन अल-रूह जौदा की तबीयत बिगड़ने के बाद 25 तारीख को उसकी जान चली गई। उसको बचाने में डॉक्टर की टीम असफल रही। मीडिया ने प्रमुख डॉक्टर मोहम्मद सलामा का हवाला देते हुए बताया कि बच्चे को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और कमजोर इम्यून सिस्टम के चलते उसकी जान नहीं बच सकी।

डॉक्टर ने बच्ची की मौत पर कहा कि मैंने और अन्य डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रय़ास किया, मगर उसकी मृत्यु हो गई। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, ये बहुत भयानक और दर्दनाक था। 

Related News