img

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग के एक शेड्यूल को खत्म किया है. सलमान खान ‘बिग बॉस 12’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं, और कुछ दिनों पर वे छोटे परदे पर बड़ा तहलका मचाने जा रहे हैं.

इस बीच, कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बिंदास वीडियो डाले हैं. इन वीडियो में कैटरीना कैफ बेहद हसीन लग रही हैं, और फोटो भी काफी बोल्ड किस्म के खिंचवाए हैं. कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर तीने वीडियो डाले हैं, जिन्हें लगभग चार लाख लोग देख चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BnQL6QaA0ZR/?utm_source=ig_web_copy_link

कैटरीना कैफ ने इन वीडियो के साथ लिखा हैः “सोमवार की सुबह…फर्नीचर को लेकर कन्फ्यूजन.” कैटरीना कैफ के ये वीडियो किसी फोटोशूट के नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बारे में कैटरीना कोई खास जानकारी नहीं दी है. लेकिन इन वीडियो में वे कमाल की लग रही हैं, और उतना ही शानदार उनका स्वैग भी है.

हालांकि कुछ दिन पहले माल्टा से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे. कैटरीना कैफ ने सलमान खान की मम्मी और बहन के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं. ‘भारत’ फिल्म का एक स्टिल भी आया था, जिसमें वे सलमान खान के साथ थीं.

--Advertisement--