Kawasaki ZX 10R India Launch : कावासाकी ने भारत में अपनी नई ZX-10R स्पोर्ट्सबाइक को 15.99 लाख की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले 85,000 रुपए ज्यादा महंगा है। इसमें 998cc का इनलाइन-फोर-कूल्ड इंजन है, जो 13200rpm पर 203hp और 11400rpm पर 114.9Mn का टार्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
चार राइडिंग मोड्स
इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में ट्विन ब्रेम्बो M50 कैलिपर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और इसमें चार राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर भी दिए गए है। साथ ही इसमें एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक भी है। मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है।
इनसे होगी टक्कर
नई कावासाकी ZX-10R की कीमत 15.99 लाख (ऑन-शोरूम) है ज्योकि मौजूदा मॉडल के मुकाबले (15.14 लाख ऑन-शोरूम) से 85,000 हजार ज्यादा महँगी है। इस सुपरबाइक की टक्कर डुकाटी पैनिगेल वी4, होंडा सीबीआर1000आरआर-आर और अप्रिलिया आरएसवी4 से होगी।
यह भी पढ़ें-Health News : कैंसर की चार दवाओं समेत 34 नई दवाएं आवश्यक दवा सूची में शामिल
Scholarship के लिए 30 सितंबर तक आवेदन करें छात्र-छात्राएं, यहां जानें पूरा प्रोसेस
--Advertisement--