दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल का चौंकाने वाला बयान, AAP का कोई नेता अपराधी पाया गया तो उसे होगी डबल सजा

img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली में CAA को लेकर हुई हिन्सा अब पूरी तरह से थम गई है। इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हिन्सा में सबका नुकसान हुआ है। किसी को लाभ नहीं पहुंचने वाला है। प्रभावितों के उपचार का सरकार खर्च देगी। फरिश्ते स्कीम के अंतर्गत हिन्सा में घायल लोगों का मुफ्त में इलाज दिया जाएगा।

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों और पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। हिन्सा में घर जलने वालों को पांच-पांच लाख रुपए दी जाएगी। वहीं गम्भीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। हिन्सा में अनाथ बच्चों को 3-3 लाख रुपए दिए जाएंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि प्रभावित इलाकों में पीस कमेटी गठित की जा रही है। दस्तावेज बनाने के लिए कैंप लगेगा। प्रभावित क्षेत्रों में 18 डीएम तैनात होंगे। सख्त लहजे अपनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि अराधियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चाहे वह मेरे मंत्रिमंडल के ही क्यों ना हो। । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई नेता दोषी होगा तो उसे डबल सजा होगी। दंगा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजनीतिक दलों से ऐसे मौके पर सियासत नहीं करने की मांग की।

पढि़ए-दिल्ली हिंसा के बीच अब शाहीन बाग को लेकर आई खुफिया सूचना, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

Related News