
लोकसभा इलेक्शन को निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए पुलिस प्रशासन कई स्तरों पर तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में बीती रात्रि डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा झारखंड बंगाल के इंटरस्टेट चेकपोस्ट की पड़ताल की।
बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा बीती रात्रि को अचानक चंदनकियारी प्रखंड स्थित इंटरस्टेट सरहदों पर स्थित चेकनाका में पहुंचकर जायजा लिया। डीआईजी चंदनकियारी, भोजूडीह और बरमसिया चेकनाका की जांच की और वहां मौजूद दंडाधिकारियों और पुलिस अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने, अवैध सामग्रियों के परिवहन पर रोकथाम लगाने के लिए कई दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस मुस्तौद रहेगी, हर आने जाने वाली गाड़ियों की गंभीरता से जांच की जाएगी। खास तौर पर शराब, नगदी व आर्म्स वोटरों को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर नजर रखी जाएगी। जांच के दौरान डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया और अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अफसरों को प्रोत्साहित भी किया।
--Advertisement--