एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब चंद घंटे से भी कम का वक्त बचा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला हालांकि 2 सितंबर को होगा लेकिन ये पहला मुकाबला टीम इंडिया का होगा। पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान मजबूत नजर आ रही है। वहीं टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ियों ने परेशानी बढ़ा रखी है।
टीम इंडिया का ऐलान हो गया था लेकिन उसके बाद स्क्वॉड के साथ एक ऐसी खबर आई थी जिसने सबको हैरान कर दिया था कि केएल राहुल पूरी तरीके से फिट नहीं थे। इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया जा रहा था।
कयास लगाए जा रहे थे कि शायद केएल राहुल शुरूआती मुकाबले नहीं खेलेंगे। लेकिन अब ये खबर पक्की हो गई है और भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बता दिया है कि केएल राहुल पहले दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
ऐसे में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन विकेटकीपर के तौर पर खेल सकते हैं।
--Advertisement--