कोहली ने की थी करियर डूबाने की तैयारी! अब इस क्रिकेटर की डूबती नैय्या को पार लगाएंगे रोहित

img

फैंस की माने तो एक क्रिकेटर की विराट कोहली ने करियर डूबाने की तैयारी की थी। लेकिन अब उम्मीद रोहित शर्मा से लगाई जा रही कि अब वो उस खिलाड़ी की डूबती नैय्या को पार लगाएंगे। क्योंकिय भारत के दिग्ग्ज क्रिकेटर रोहित शर्मा को हाल ही में T20 टीम का नया परमानेंट कप्तान नियुक्त किया गया है।

virat kohli

शर्मा जी ही बचा सकते हैं इस दिग्गज का करियर

ये दिग्गज और कोई नहीं बल्कि एक वक्त टीम के सबसे विश्वसनीय एवं जादूगर गेंदबाज माने जाने वाले कुलदीप यादव हैं। ज्ञात करा दें कि बीस ओवर वाले विश्वकप 2021 के लिए चुनी गई टीम में कुलदीप यादव को शामिल नहीं था। न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी20 और टेस्ट सीरीज में भी उनको नजरअंदाज किया गया।

बीते बहुत वक्त से यादव के तेवर एकदम ढीले पड़ गए हैं। कोहली ने तो उन्हें अपनी कप्तानी में चांस देना भी बंद ही कर दिया था। एक दौर था जब विश्व के बल्लेबाजों के लिए एक खतरा बने कुलदीप के लिए अब टीम में वापसी कर पाना भी बहुत कठिन हो रहा है।

रिकॉर्ड है लाजवाब

इस करिश्माई बॉलर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.21 की औसत और 7.15 की बेहतरीन इकॉनोमी रेट से 41 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/24 रहा जो उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के विरूद्ध मैनचेस्टर में हासिल किया था। किंतु ये गेंदबाज अब निरंतर टीम में जगह बनाने में असफल रह रहा है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा कुलदीप को मौके दे सकते हैं।

 

Related News