कोरबा जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां रेलवे फाटक पार कर रही बोलेरो मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं।
बताया जा रहा है मालगाड़ी के पायलेट ने समय रहते गाड़ी को रोक दिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में बोलेरो वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद राहगीरों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पुलिस को सूचना दिया दिया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थानांतर्गत गंगानगर के पास समपार फाटक के पास फाटक क्रास कर रही कैम्पर वाहन मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। दुर्घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है दीपका से मालगाड़ी कोयला लेकर एनटीपीसी प्लांट जा रही थी। इस दौरान यह हादसा घटित हुआ। घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल भेजा गया। इससे पहले भी समपार फाटक पर हादसे हो चुके हैं।
--Advertisement--