नई दिल्ली ।। सात लाख से अधिक लोगों से 3700 करोड़ की Online ठगी के मामले में आरोपी अनुभव मित्तल की वाइफ और नोएडा की फ्रॉड कंपनी एब्लेज इन्फो सॉल्यूशन की फरार निदेशिका आयुषी मित्तल को पुणे से पकड़ा गया है।

आयुषी को यूपी एसटीएफ, पुणे पुलिस और एसआईटी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को पुणे से गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड पर होने की वजह से उसे बुधवार को गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-63 F-471 में चलने वाली एब्लेज कंपनी पर आरोप है कि उसने Online विज्ञापन लिंक लाइन कराने के बहाने लगभग 7 लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
पढ़िए- राखी सावंत के चैलेंज पर बाबा रामदेव के छुटे पसीने, देखिए वीडियो
तो वहीं इस मामले में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के प्रभारी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि केस के खुलासे के बाद से ही आयुषी की तलाश थी। एसटीएफ टीम ने कानपुर स्थित उसके मायके, गाजियाबाद स्थित उसके घर, हापुड़ स्थित उसकी ससुराल समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी।
आयुषी और उनके करीबियों के Facebook Account से से मिली जानकारी के अनुसार, अनुभव और आयुषी की शादी December 2015 में हुई थी। यूपी के हापुड़ के पिलखुआ कस्बे के किशनगंज के रहने वाले अनुभव ने साल 2011 में ग्रेटर नोएडा के एक संस्थान से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया था।
पढ़िए- गैंगरेप से बचने के लिए निर्वस्त्र दौड़कर युवती ने ऐसे बचाई जान, जानकर हैरान रह जाऐंगे आप
इसके बाद उसने नोएडा के सेक्टर-63 में ablaze info solutions के नाम से एक कंपनी खोली। 2012 से लेकर 2015 के बीच करीब पांच लाख रुपए लगाकर उसने काम शुरू किया। इसके बाद अगस्त 2015 में अनुभव ने socialtrade.biz के नाम से एक Online पोर्टल बनाया था।
हापुड़ के पिलखुवा के मिडल क्लास फैमिली के मुखिया वेदप्रकाश मित्तल की परचून की दुकान है। उनके बेटे सुनील मित्तल ने Electronic सामान की दुकान खोल ली। सुनील के 2 बेटे और 1 बेटी हैं, जिसमें अनुभव बड़ा बेटा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब वेदप्रकाश मित्तल यानी अनुभव के दादा ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया है।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)