लखीमपुर में शांतिभंग की आशंका को लेकर प्रियंका गाँधी को किया गया गिरफ्तार, सीतापुर में अस्थाई जेल में रखा गया

img

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से कांग्रेस पार्टी प्रदेश के योगी सरकार का घेराव करने में जुट गई है. आपको बता दें कि हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के बाद से ही सियासी बवाल जारी है और सीतापुर में पुलिस हिरासत में रखी गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Arrested) को शांतिभंग की आशंका के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

Priyanka Gandhi Wadra - Pic

वहीँ प्रियंका गांधी को गिरफ्तारी के बाद सीतापुर में अस्थाई जेल में रखा गया है. बता दें कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के खिलाफ आईपीसी की धारा 151, 107, 116 के तहत केस दर्ज किया गया है. प्रियंका गांधी के लिए पीएसी गेस्ट हाउस को अस्थाई जेल बनाया गया है. इससे पहले प्रियंका को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जाते समय हिरासत में लिया गया था, जहां वो हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार मिलने जा रही थीं.

आपको बता दें कि गिरफ्तारी से पहले प्रियंका गांधी ने लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) से पहले किसानों को जीप से रौंदे जाने का एक कथित वीडियो शेयर किया था और पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा था, ‘नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और एफआईआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ क्यों?’

Related News