लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर हो रही राजनीति के बीच आरोपी आशीष मिश्रा और अंकित दास से एसआईटी की पूछताछ जारी है. बुधवार को दोनों आरोपियों से आमने-सामने की पूछताछ के बाद आज एसआईटी की टीम फिर से दोनों का सामना करा सकती है. जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के आवास पर खलबली मच गई है.

वहीँ बताया जा रहा है कि दोनों एसआईटी की टीम घटनास्थल पर ले जा सकती है और सीन रिक्रिएशन कर सकती है. बता दें कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज आशीष मिश्रा के रिमांड की आखिरी तारीख है. ऐसे में पुलिस उन्हें घटनास्थल पर ले जा सकती है. पुलिस आशीष के साथ उनके दोस्त अंकित को भी रिक्रिएशन के लिए तिकुनिया ले जा सकती है. इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर एसआईटी की टीम पूछताछ करेगी.
आपको बता दें कि अंकित दास ने पुलिस को दिया ये बयान- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंकित दास ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वे फॉर्च्यूनर में नहीं बैठे थे. दास ने आगे पुलिस को बताया कि घटना के बाद वे नेपाल चलें गए थे और एसआईटी के नोटिस आने तक वहीं पर थे. अंकित दास ने पुलिस को कहा कि उसे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.
_1364358292_100x75.png)
_1335910733_100x75.png)
_951361702_100x75.png)
_40360946_100x75.png)
_1306730870_100x75.png)