ज्योतिष शास्त्र ने राहु को एक पापी ग्रह माना गया है। (Lal Kitab Upay) कहते हैं जिस व्यक्ति की कुंडली में राहु की अशुभ छाया होती है उसे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि राहु और केतु ग्रहों के पास किसी राशि का स्वामित्व नहीं होता है। ज्योतिषी बताते है कि कमजोर राहु कई मानसिक और शारीरिक कष्टों की वजह बनता है। राहु से ग्रसित व्यक्ति को कही भी सफलता नहीं मिलती है। उसके कामों में हमेशा रुकावट आती रहती है। राहु की अशुभता से बचने के लिए लाल किताब में कुछ उपाय बताए गए हैं। कहते है कि कमजोर राहु को मजबूत करने में लाल किताब के ये उपाय बेहद प्रभावी हैं। इन उपायों को करने से जीवन में सकारात्मकता आने लगती है।
लाल किताब के उपाय
- कुंडली में मौजूद राहु ग्रह को मजबूत करने के लिए हमेशा चांदी का एक सिक्का अपने पास रखना चाहिए । लाल किताब (Lal Kitab Upay) के अनुसार ऐसा करने से राहु मजबूत होता है और अच्छा फल देने लगता है।
- लाल किताब (Lal Kitab Upay) के अनुसार कमजोर राहु को मजबूत करने के लिए कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से राहु शुभ फल देने लगता है और जीवन में सकारात्मकता आने लगती है।
- राहु को शांत करने के लिए गंगा स्नान करें। इससे भी परेशानियों से राहत मिलती है।
- राहु मजबूत करने के लिए लोहे का छल्ला या कड़ा पहनना भी शुभ फलदायी होता है।
- गरीब व्यक्ति की मदद करना, उसे दान देना भी राहु के दुष्प्रभावों को कम करता है। (Lal Kitab Upay)
न करें ये गलती
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जिन लोगों का राहु कमजोर होता है उन्हें नॉनवेज और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।. ऐसा करने से राहु का बुरा असर ज्यादा पड़ता है और व्यक्ति को ज्यादा नुकसान भुगतना पड़ता है। (Lal Kitab Upay)
Ganesh Chaturthi 2022: इस गुफा में आज भी सुरक्षित है बप्पा का कटा सिर! जानें पूरा रहस्य
Ganesh Chaturthi 2022 : आज से गणेश पर्व शुरू हो गया ,जानें गणेश चतुर्थी की सही पूजा विधि
--Advertisement--