11 हजार mAh बैटरी और 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो गया है। इस फोन का नाम Oukitel WP30 Pro है। फोन में दो डिस्प्ले और 12GB तक रैम भी मिलती है। रैम एक्सटेंशन फीचर की मदद से फोन की कुल रैम को 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज 1800Mbps डेटा रीड स्पीड प्रदान करता है।
मोबाइल में 6.78 इंच का फ्रंट डिस्प्ले और 1.8 इंच का AMOLED बैक डिस्प्ले है। गैजेट का बैक पैनल कार्बन फाइबर से बना है, जो इसे शानदार दिखने के साथ-साथ काफी टिकाऊ भी बनाता है। कंपनी का दावा है कि फोन के स्पेसिफिकेशन मिलिट्री ग्रेड के हैं। डिवाइस IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में बेहतरीन कैमरा सेटअप है। इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का सैमसंग मेन सेंसर मिलेगा। इसमें 20 मेगापिक्सल का नाइट-विज़न कैमरा और 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। साथ ही कंपनी ने सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
बता दें कि ये गैजेट फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी प्राइस $339.99 (लगभग 28,300 रुपये) है। मोबाइल के ग्लोबल लॉन्च के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।
--Advertisement--