img

पेट्रोल पंप पर फ्यूल भराने को लेकर ग्राहक व पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. तत्पश्चात आरोपी ग्राहक ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी हजारों रुपये की कैश भी लूटकर भागने में सफल रहे।

आज सवेरे मोटर साइकिल पर सवार कुछ लोग रूड़की कोतवाली के कमेलपुर गांव के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर आये। बताया कि पंप पर तेल भराने को लेकर पेट्रोल पंप मालिक राशिद हुसैन का पेट्रोल पंप कर्मचारियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने अपने आठ दस अन्य लोगों को भी घटना स्थल पर बुला लिया। इससे पहले कि पेट्रोल पंप कर्मचारी कुछ जान पाते, उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर लाठियों से हमला कर दिया. आक्रमण के साथ ही आरोपियों ने पंप कर्मचारियों से 60 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली और भाग निकले।

पेट्रोल पंप पर लूट की खबर होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने धर्मपाल उम्र 62, प्रदीप उम्र 29 घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपितों को ढूंढने में लग गई है।

--Advertisement--