Leave Application: IAS अफसर ने शेयर की मजेदार लीव एप्लिकेशन, आप भी पढ़ें, छूट जाएगी हंसी

img

सोशल मीडिया पर वैसे तो स्कूली बच्चों द्वारा अपने प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए दिए गए फनी आवेदन पत्र कई बार वायरल होते देखे गए हैं लेकिन इस बार एक छात्र का बेहद फनी आवदेन पत्र वायरल हो रहा है। इस लीव एप्लिकेशन को पढ़कर हर किसी की हंसी छूट जा रही है। इस मजेदार आवेदन पत्र को एक आईएएस अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

leave application

इस फनी आवेदन पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले 2015 के बैच के इस आईएएस अधिकारी का नाम अर्पित वर्मा है। अर्पित मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी हैं। बता दें कि IAS अर्पित वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे ने हाल ही में उन्होंने एक मजेदार ट्वीट किया, जिसका कैप्शन है- ‘छुट्टी के लिए आवेदन पत्र’

क्या है वायरल ट्वीट में?

आईएएस अर्पित वर्मा के ट्विटर हैंडल से शेयर ये छुट्टी का आवेदन पत्र बड़ा ही मजेदार है। दरअसल इस लीव एप्लिकेशन को काफी फनी तरीके से लिखा गया है। इस आवेदन पत्र में लिखा है- ‘सेवा में, श्रीमान मास्साब.. माध्यमिक पाठशाला बुंदेलखंड. महानुभाव, तो मास्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और ऊपर से जा नाक बह रई सो अलग. जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै. तुमाओ आज्ञाकारी शिष्य, कलुआ।’

छुट्टी के लिए लिखा गया ये आवेदन पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स भी इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आईएएस के इस पोस्ट को अब तक 8 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया-‘छात्र ने देसी अंदाज में छुट्टी मांगी’ तो एक अन्य यूजर ने लिखा ‘अब तो सर को छुट्टी देने पड़ेगी।’

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र!

IAS अधिकारी अर्पित वर्मा के ट्विटर बायो पर गौर करें तो, अभी वो शहडोल जिले में बतौर ADM पोस्टेड हैं उन्होंने IIM कोलकाता और IIT रुड़की से पढ़ाई की है।

Related News