img

सपा चीफ अखिलेश यादव कल संडे को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर स्थित उनके घर फाटक पहुंचे। लगभग 45 मिनट तक अखिलेश यादव मुख्तार के घरवालों से मिले। सपा अध्यक्ष का स्वागत खुद मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने गेट पर किया। इस दौरान मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी, मोहम्मदाबाद विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी समेत पूरी अंसारी फैमिली मौजूद रही। अखिलेश से पहले एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुख्तार के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

जब असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के घर के सदस्यों से मुलाकात की थी तब उनका स्वागत उमर अंसारी ने किया था। इस दौरान अफजाल अंसारी घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि ओवैसी अफजाल अंसारी को कॉल करते रहे, मगर उन्होंने रिसीव नहीं किया।

दरअसल एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी की मौत के फौरन बाद अचानक मुख्तार के घरवालों से मिलने उनके घर पहुंच गए थे। यूपी में ओवैसी की राजनीति का सीधा मुकाबला सपा की राजनीति से है। सपा के मुस्लिम वोट बैंक पर ओवैसी हमेशा सेंध लगाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में ओवैसी ने मुख्तार की मौत पर उनके घर जाकर सियासी तौर पर बड़ा संदेश दे दिया।

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी 31 मार्च देर रात गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने माफिया और विधायक रहे मुख्तार अंसारी के घर मुहम्मदाबाद पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी के इस तरह जेल में मौत हो जाने को लेकर सवाल उठाए और मुख्तार अंसारी के बेटे समेत अन्य घरवालों को भी तसल्ली दी। 

--Advertisement--