अगर आप भी करते JIO इस्तेमाल, तो पढ़ ले ये काम की खबर

img

न्यूड डेस्क ।। आज कल अधिकतर लोगों के पास JIO सिम हैं। अगर आप भी JIO का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की है। इससे आपको कई फायदें होंगे।

हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप कहीं बिना नेटवर्क वाली जगह पर फंस जाएं या बैटरी खत्म हो जाए तो आप अपने नंबर की कॉल दूसरे नंबर पर डायवर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक काम करना होगा। इसके लिए JIO ने दो सीक्रेट कोड दिए हैं। इससे आप आसानी ये काम कर सकेंगे।

पढ़िए- New Year पर इन 5 तरीकों से खींचें Best Selfie

जैसे आपका नंबर है (2222222222)। आप इस नंबर को (3333333333) पर डायवर्ट करना चाहते हैं तो आपको *409* लिखना होगा। इसके बाद वह नंबर लिखेंगे जिस पर आप कॉल को डायवर्ट करना चाहते हैं।

JIO रिटेलर सुमित ने बताया है कि जैसे ही आप कॉल करेंगे तो दूसरी तरफ से कंप्यूटर की आवाज आएगी। इस पर सुनाई देगा कि, पहुंच से बाहर होने या फोन बंद होने तक के लिए आपकी कॉल फॉर्वर्डिंग सक्रिय है। मतलब अब आपके JIOके नंबर पर आने वाली सभी कॉल दूसरे नंबर पर जाएंगी।

पढ़िए- OMG! दुनिया में पहली बार इस ट्रांसजेंडर ने बच्चे को दिया जन्म, देखने वाले रह गए हैरान

तो वहीं, जब आपका काम हो जाए तो अपने फोन से *410 डायल करें। इसके बाद आपकी कॉल फारवर्डिंग बंद हो जाएगी और फिर से आपकी कॉल JIO के नबंर पर आने लगेगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

WhatsApp Óñ¬Óñ░ ÓñåÓñ»Óñ¥ ÓñÅÓñò ÓñöÓñ░ Óñ¿Óñ»Óñ¥ Óñ½ÓÑÇÓñÜÓñ░, ÓñàÓñ¼ ÓñåÓñ¬ ÓñòÓñ░ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé Óñ»ÓÑç ÓñòÓñ¥Óñ«

Related News