इस पार्क में शेर करते हैं टूरिस्टों का स्वागत, गले लगा कर पालतू कुत्ते सा लगते हैं दुलार

img

शेर का ख्याल आते ही जिस्म थर्रा उठता है, शेर को सामने देख पसीने छूट पड़ते हैं। शेर को जंगल का राजा कहा जाता है। शेर एक ऐसा जानवर है जो अगर एक बार आपको अपने जबड़े में पकड़ ले, तो उसका जिंदा बचना बेहद मुश्किल है। वहीँ सोशल-मीडिया पर एक ऐसा तेजी से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जायेंगे। वायरल वीडियो में एक शेर पार्क (Taigan safari park) में आये टूरिस्ट्स को कुत्ते की तरह चाटते नजर आ रहा है। वो सारे टूरिस्टों को गले लगाकर उनके साथ मस्ती करता नजर आ रहा है।Tiger Safari 2

आपको बता दें कि ये नजारा यूरोप के क्रिमीआ पेनिनसुला पर बने टाइगन सफारी पार्क (Taigan safari park) का है। लगभग 30 हेक्टेयर में बने इस सफारी पार्क में कई शेरों को ब्रीड करवाया जाता है। यहां के शेरों को इस तरह से ट्रेंड किया जाता है कि ये इंसानों के लिए खतरा नहीं बनते। वो बड़े आराम से इंसानों के साथ घुल-मिल जाते हैं और दोस्त की तरह ट्रीट करते हैं। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने को मिला।

Tiger Safari

वायरल हो रहे इस वीडियो में कई लोग इस पार्क (Taigan safari park) में गाड़ी से घुमते नजर आये। इन टूरिस्टों को देखते ही उनके स्वागत के लिए शेर गाड़ी पर चले गये। वो वहां मौजूद सारे टूरिस्टों को चाटने लगा। कोई भी टूरिस्ट्स इन शेरों से डरा हुआ नजर नहीं आया। शेरों को इस तरह से ट्रेंड करने की वजह से इस सफारी का शुरू में काफी विरोध भी हुआ था। लेकिन 2015 में बंद होने के बाद इसे अगले वर्ष फिर से खोल दिया गया।Tiger Safari 3

सोशल-मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक कई बार देखा जा चुका है। साथ ही इस पर हजारों ने कमेंट्स भी किया। जहां कुछ लोगों को ये वीडियो बहुत अच्छा लग रहा है, वहीं कई ने इसे देख चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि शेर जंगल का राजा है। इस तरह से उन्हें डराकर इंसानों को कुत्ते की तरह दुलार करवाना, सही नहीं है। जिस जानवर का जो नेचर है, उसे बदलना बेहद खतरनाक हो सकता है। (Taigan safari park)

रातों रात चमकी महिला की किस्मत, महज दो हजार में बन गई 30 करोड़ रुपये के आलीशान घर मालकिन

Related News