Liquor Scam: ‘CBI-ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली समेत कई राज्यों में 35 स्थानों पर Raid

img

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (RD) का शिकंजा कसता ही जा रहा है। आज शुक्रवार को ईडी के अफसरों ने सुबह-सुबह दिल्ली सहित तीन राज्यों में बड़ी छापेमारी की। एजेंसी ने दिल्ली के अतिरिक्त पंजाब और हैदराबाद के 35 ठिकानों पर रेड की है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की सघन तलाशी ली जा रही है। बता दें कि ईडी इस मामले में अब तक देश भर में 103 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

ईडी की इस कार्रवाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, “500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई व ईडी के 300 से ज्यादा अफसर 24 घंटे लगे हुए हैं, एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा, क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अफसरों का समय खराब किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”(Liquor Scam)

गौरतलब है कि पिछले महीने भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। ईडी की टीम ने चर्चित शराब घोटाले मामले में शराब कारोबारी समीर महेंद्रु को अरेस्ट किया था। इससे पहले सीबीआई ने इसी केस में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर को गिरफ्तार किया था।(Liquor Scam)

इसके अलावा इस केस में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया सहित आठ आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। सीबीआई में दर्ज एफआईआर में कुल नौ लोग नामजद हैं, जिनमें सिर्फ पेरनोड रिकार्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राय के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। बकी सबके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है।(Liquor Scam)

Aaj Ka Rashifal, Today Horoscope 7 October 2022 :जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे

Ration distribution in UP : राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर ! मुफ्त अनाज खरीददारों के सामने नया संकट

Related News