img

नई दिल्ली॥ भारत में लॉकडाउन के बावजूद कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस वक्त कोविड19 के कारण महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए।

lockdown

अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 हजार के पार पहुंच चुका है। बिगड़ते माहौल को देखते हुए राज्य सरकार ने मुंबई सहित कई शहरों में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि देशभर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 81970 में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 2649 लोगों की मौत हो गई।

सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 के सबसे बड़े हॉटस्पॉट मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, मालेगांव और सोलापुर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। इसकी बड़ी वजह है कि इन क्षेत्रों में स्थिति बेकाबू होते जा रहे है। ऐसे में अब 31 मई तक इन क्षेत्रों में आवश्यक सर्विसों को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा।

पढ़िए-नौकरानी से इश्क, मां-पत्नी सहित 4 को मरवाया, दी थी 8 लाख की सुपारी