कहते हैं कब किसकी किस्मत खुल जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है। लॉटरी (Lottery)का खेल भी कुछ इसी तरह का है। इसमें जैकपॉट लगते ही लोग एक झटके में करोड़पति बन जाते हैं। हालांकि इसके लिए कई बार लोगों को सालों साल तक अपनी किस्मत आजमानी पड़ती है तब जाकर उनके हाथ जैकपॉट लगता है। लेकिन लॉटरी की एक बड़ी दिलचस्प कहानी केरल से सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये एक शख्स करीब पचास लाख के कर्ज में डूबा हुआ था और वह इस कर्ज को चुकाने के लिए अपना सब कुछ बेचने की तैयारी आकर रहा था तभी उसकी एक करोड़ की लॉटरी (Lottery) निकल आई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये शख्स केरल के मंजेश्वर का रहने वाला है और इस शख्स का नाम मोहम्मद बावा है। बावा पर रिश्तेदारों और बैंक का 50 लाख रुपये का कर्ज था। मोहम्मद बाबा ने कर्ज अपनी दो बेटियों की शादी और व्यापार में हुए घाटे से उबरने के लिए लिया था लेकिन बाद में वह उसे चुका नहीं पा रहा था। कर्ज से परेशान बावा अपने नवनिर्मित मकान को औने-पौने दाम में बेचने को तैयार था, लेकिन सौदे से ठीक दो घंटे पहले ही उसकी एक करोड़ की लॉटरी लग गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि बावा ने महज 2 घंटे पहले ही लॉटरी (Lottery) का रिजल्ट देखा तो पता चला कि वह एक करोड़ रुपए जीत गया है। बावा मोहम्मद पेशे से एक पेंटर हैं और 8 महीने पहले ही उन्होंने मकान बनवाया था जो 2 हजार स्क्वायर फीट में है।
बावा ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए इस मकान को बेंच कर किराए के मकान में शिफ्ट होने वाले थे लेकिन उससे पहले भी भगवान ने उनकी सुन ली। बाबा कहते हैं कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और पांच बच्चे हैं। उन्होंने दो बेटियों की शादी करा दी है। उन पर बैंकों और रिश्तेदारों के 50 लाख रुपए बकाए थे। बावा का कहना है कि चारों तरफ मदद मांगने के बाद उन्हें किसी से मदद नहीं मिली तो उन्होंने उडुपी जिले के होसंगादी गांव में एक एजेंसी से लॉटरी (Lottery) टिकट खरीदा लेकिन जिस दिन उनके घर की डील पक्की होनी थी उसी दिन लॉटरी का रिजल्ट आ गया और उनकी एक करोड़ की लॉटरी लग गई। इस खबर को सुनते ही बावा ने घर बेचने की डील को कैंसिल कर दी।
Dussehra 2022 में मिल सकती है गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा की सौगात, यहां से मिली हरी झंडी
--Advertisement--